ABOUT-US
अल्हमदो लिल्लाह आपको यह जानकारी देते हुए बेहद मसर्रत हो रही हे कि कोटा डिवीजन (पूरे कोटा बूंदी,बांरा, झालावाड़ जिले) में रहने वाले मुस्लिम समाज की फलाह बेहबूदगी और इंसानी खिदमात (सोशल वेल्फेयर) के कामों के लिए खास तोर से तालिमी बेदारी के लिए स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, होस्टल बगेरह और हालते हाजरा को देखते हुए एक अस्पताल जिसकी की मुस्लिम कोम को बहुत सख्त जरुरत हे और मौजूदा वक्त की आवाज भी हे ।
इन सब इंसानी खिदमात और कोम की भलाई के मकसद को पूरा करने के लिए एक ट्रस्ट की तश्कील की गयी हे जिसका नाम मिल्लत चेरीटेबल ट्रस्ट रखा गया हे । जिसमें हाड़ौती के तमाम जिलों कोटा बूंदी बारां झालावाड़ से जिम्मेदार और मुखलिस गेर सियासी लोगों को शरीक कर बा सलाहियत लोगों की एक टीम बनाकर इस नेक काम को करने का बीड़ा उठाया गया हे ।
ट्रस्ट में 123 ट्रस्टी हें उन्ही में से जिम्मेदार लोगों की टीम बनाकर इस काम को अमली जामा पहनाने के लिए बाकायदा आईन बना कर ट्रस्ट को रजिस्टर्ड करा लिया गया हे व बैंक अकाऊंट वगेराह की दीगर कार्यवाहियो को मुकम्मिल कर काम को अमली जामा पहनाने का खाका तय्यार कर लिया गया हे ।
लिहाजा हम तमाम ट्रस्टीज और तमाम Executive Members की और से आपसे ट्रस्ट का मेम्बर बनने की गुज़ारिश की जाती हे। लिहाज़ा आपसे मोअद्देबाना गुज़ारिश हे कि आप हमारी खिदमात और जज्बात को समझते हुए अपनी online मेम्बरशिप फॉर्म भरकर हमे अपनी दुआओं से नवाज़े ।
अल्लाह तबारक ताअला से दुआ हे के अल्लाह आपके करोबार में दिनदुनी रात चोगनी तरक्की अता फरमाये ।
हम उम्मिद करते हैं की आपके तजुर्बात और सलाहियत का पुरा पुरा फयदा मिल्लत को जरूर जरूर मिलेगा
अल्लाह हमें आपकी मदद और रेह्नुमाई में अपने नेक मकसद में कामयाबी अता फरमाये और खिदमते खल्क करने की तौफीक अता फरमाये ।
मिल्लत वर्किंग कमेटी आपके बेहतर मुस्तकबिल के लिए दुआ करती हे
मिनजानिब
मिल्लत चेरिटेबल ट्रस्ट